धीरज बाँध के अर्ज लगा ले भजन

धीरज बाँध के अर्ज लगा ले भजन

धीरज बाँध के अर्ज लगा ले,
तेरो जनम सुधर जासी,
खाटू आया जाया कर तू,
प्रेम को सोदो पट जासी,
धीरज बाँध के अर्ज लगा ले,
तेरो जनम सुधर जासी।।

ज्यूँ-ज्यूँ खाटू जावेगो तू,
बिना किसी दरकार के,
त्यूँ-त्यूँ प्रेम बढ़ेगो तेरो,
श्याम धणी सरकार से,
ऐसी यारी मिली जो प्यारे,
मौज स्यूं जीवन कट जासी,
धीरज बाँध के अर्ज लगा ले,
तेरो जनम सुधर जासी।।

माया घणी लुटावे बाबो,
प्रीत में करतो देर जी,
एक बेर जो बंध गई डोरी,
रात ना करे सवेर जी,
श्याम चरण में मिटा ले हस्ती,
दुःख में सुख तने दिख जासी,
धीरज बाँध के अर्ज लगा ले,
तेरो जनम सुधर जासी।।

तेरा तुझमें कुछ ना प्यारे,
जो कुछ है सब श्याम का,
‘ललित’ क्यों फिर तू मालिक बनता,
तू सेवक बन श्याम का,
श्याम नाम की रटन लगा तू,
तेरो अगलो-पिछलो सुधर जासी,
धीरज बाँध के अर्ज लगा ले,
तेरो जनम सुधर जासी।।


Dheeraj Baandh Ke - अर्ज लगा ले | Sanjay Mittal Latest Shyam Bhajans | ‪@SanjayMittalOfficial‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post