सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन
सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा,
होगी कृपा श्याम की तो,
होगा मिलन दोबारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
गीता बनी रामायण,
नीति हमें सिखाए,
काशी मथुरा तीर्थ,
चारों धाम नहाए,
कंचन जैसी काया सबको,
मिलती नहीं दोबारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
चार दिनों का जीवन,
रहो सभी से मिलकर,
गुलशन में तुम रहना,
कलियों जैसे बनकर,
बेर, बुराई तज कर रहना,
रखना भाईचारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
दिन-दुखी लाचार को,
तुम ना कभी सताओ,
सुंदर रखो विचार को,
मन में यही बस लाओ,
त्यागी संत वही है जिसने,
अपने मन को मारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा,
होगी कृपा श्याम की तो,
होगा मिलन दोबारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा,
होगी कृपा श्याम की तो,
होगा मिलन दोबारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
गीता बनी रामायण,
नीति हमें सिखाए,
काशी मथुरा तीर्थ,
चारों धाम नहाए,
कंचन जैसी काया सबको,
मिलती नहीं दोबारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
चार दिनों का जीवन,
रहो सभी से मिलकर,
गुलशन में तुम रहना,
कलियों जैसे बनकर,
बेर, बुराई तज कर रहना,
रखना भाईचारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
दिन-दुखी लाचार को,
तुम ना कभी सताओ,
सुंदर रखो विचार को,
मन में यही बस लाओ,
त्यागी संत वही है जिसने,
अपने मन को मारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा,
होगी कृपा श्याम की तो,
होगा मिलन दोबारा,
सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।
साथ दिनों का साथ था हमारा तुमारा sat dino ka sat tha hmara tumara #yutube #video#bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
