सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला भजन

सांवरे जबसे तेरा सहारा मिला भजन

सांवरे जब से तेरा,
सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।
तेरी चौखट का जब से,
नज़ारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।
सांवरे जब से तेरा,
सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।।

अपने चरणों में मुझको,
बसा लो प्रभु,
अपनी सेवा में मुझको,
लगा लो प्रभु।
तेरी नज़रों का जब से,
ईशारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।
सांवरे जब से तेरा,
सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।।

खाटू वाले, तेरी
रहमतों का शुकर,
तूने महका दी राधे की
जीवन डगर।
दास चोखानी को
तेरा द्वार मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।
सांवरे जब से तेरा,
सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।।

सांवरे जब से तेरा,
सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।
तेरी चौखट का जब से,
नज़ारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।
सांवरे जब से तेरा,
सहारा मिला,
मैं तेरा हो गया,
तू मेरा हो गया।।


सहारा Sahaara I Khatu Shyam Bhajan I SACHIN RADHE I Full 4K Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post