धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला

धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के संवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
ऐसी सुंदर दिव्य मूर्ति,
और कहीं पे नाही रे,
तेज बरसता मुख मंडल से,
मंदिर बड़ा निराला रे,
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

झांझ नगाड़े बजे द्वार पे,
मंगल गाए शहनाई,
सवामणी का चढ़े चूरमा,
भोग लगे है सुखदाई,
सांचा है दातार जगत में,
प्रभु सालासर वाला रे,
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

मनोकामना की डोरी प्रभु,
जो बांधे तेरे द्वारे,
भक्त जनों की लाज बचा,
तूने हर संकट है टारे,
सबकी नैया पार करे तू,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

तू जागृत है इस कलियुग में,
मैंने सुना है हे स्वामी,
अंतर्मन की किसे सुनाऊं,
बोलो हे अंतर्यामी,
तू ही संकटमोचन स्वामी,
है मेरा रखवाला रे,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के संवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।


धन धन अंजनी का लाला बजरंग बली मतवाला | Dhan Dhan Anjani Ka Lala | Hanuman Bhajan | Rajendra Jain

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post