नाच नचा ले बाबा अपने दरबार में भजन

नाच नचा ले बाबा अपने दरबार में भजन

नाच नचा ले बाबा,
अपने दरबार में,
हमको नचाना न तू,
झूठे संसार में।।

अर्ज लगाऊं तुमसे कान्हा,
हे मोहन गिरधारी,
हे मोहन गिरधारी,
बंसी बजैया, धेनु चरैया,
श्याम धणी दातारी,
श्याम धणी दातारी,
बीते ये जीवन मेरा,
बस तेरे प्यार में,
हमको नचाना न तू,
झूठे संसार में।।

हट जाए अंधियारा सारा,
ज्ञान का दीप जला दे,
ज्ञान का दीप जला दे,
ऐसी लगन लगे प्रभु हमको,
प्रीत की रीत सिखा दे,
प्रीत की रीत सिखा दे,
झूमूं मस्ती में गाऊं,
सच्चे दरबार में,
हमको नचाना न तू,
झूठे संसार में।।

जीवन की इस होली में मैं,
तेरे ही रंग राचूं,
तेरे ही रंग राचूं,
श्याम रंग से तन मन रंग के,
खाटू में मैं नाचूं,
खाटू में मैं नाचूं,
तेरे होते क्यों डूबे,
नैया मझधार में,
हमको नचाना न तू,
झूठे संसार में।।

नाच नचा ले बाबा,
अपने दरबार में,
हमको नचाना न तू,
झूठे संसार में।।


Naach Nachale Baba | नाच नाचा ले बाबा अपने दरबरर में | Khatu Shyam Bhajan | Sardar Romi | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post