विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन

विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन

विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है,
मिलेंगे फिर कभी सबसे,
ये अवसर फिर से आना है,
ये अवसर फिर से आना है।।

हम आए आपके दर पे,
सजाए थाल में दीपक,
किया आदर हमारा आप,
सबने खूब मिलजुलकर,
बिछड़ने और मिलने का,
ये जीवन का बहाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।

लुटाया प्यार सागर वो,
जो मां से प्राप्त था हमको,
बहाई ज्ञान की गंगा,
दिया गुरुवर ने जो हमको,
दिलों की छांव पर रखना,
मेरा जो भी खजाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।

सभी की याद आएगी,
तो आंखें डबडबाएंगी,
बहेगी आंखों की धारा,
याद जब-जब भी आएगी,
बनाए धर्म को रखना,
इसे ना डगमगाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।

विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है,
मिलेंगे फिर कभी सबसे,
ये अवसर फिर से आना है,
ये अवसर फिर से आना है।।


विदाई ले रहे सब से हमे अब दूर जाना है। कृष्णा जी विदाई गीत 2021(शुभम् सस्त्री जी,छोटे सरकार,वरादावन)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post