तूने लंका जलाई करामात हो गई भजन

तूने लंका जलाई करामात हो गई भजन

लांघे सात समंदर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई,
आए बन के धुरंधर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई।।

बाग उजाड़ा, सारा नक्शा बिगाड़ा,
लंका को बनाया अखाड़ा,
देख रावण ये नज़ारा,
हुआ गुस्से में लाल,
स्वर्ण नगरी का मेरी,
किया किसने ये हाल,
आया कहां से ये बंदर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई।।

मेघनाथ आया के, बंदी बनाया,
दरबार में बजरंग लाया,
देख कैसा तुझे,
दंड देते हैं हम,
पूंछ इसकी जला दो,
ये सुनाया हुकुम,
उड़ गए पूंछ जली लेकर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई।।

लंका जलाई, तबाही मचाई,
बजरंग ने शक्ति दिखाई,
भागे भयभीत होके,
राक्षस इधर से उधर,
रखते पैरों को ‘कुंदन’,
थे बजरंग जिधर,
छुप गए सारे अंदर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई।।

लांघे सात समंदर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई,
आए बन के धुरंधर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई।।


Hanuman Janmotsav Special | तूने लंका जालाई करामात हो गई | Toshi Kaur & Vipin Sachdeva | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post