श्याम मोरछड़ी लहरादे सारे संकट कट जाएँ

श्याम मोरछड़ी लहरादे सारे संकट कट जाएँ

श्याम मोरछड़ी लहरादे,
सारे संकट कट जाएं,
है फंसी भंवर में नैया,
मेरी पार हो जाए।।

जब जग ने मुझे रुलाया,
मैं हार तेरे दर आया,
और दर पर आकर बाबा,
मैंने दर्शन तेरा पाया,
तुम हारे के सहारे,
बेडा पार हो जाए,
है फंसी भंवर में नैया,
मेरी पार हो जाए।।

दुनिया ने ठोकर मारी,
बस तुमने साथ निभाया,
चरणों में आकर बाबा,
मैंने अपना हाल सुनाया,
छाई अंधियारी रातें,
उजाला कर जाए,
है फंसी भंवर में नैया,
मेरी पार हो जाए।।

हर ग्यारस पर आते हैं,
बाबा तुमसे ही मिलने,
और मरते दम तक बाबा,
आएंगे दर्शन करने,
अब लीले चढ़ कर आजा,
दीपू भी तर जाए,
है फंसी भंवर में नैया,
मेरी पार हो जाए।।

श्याम मोरछड़ी लहरादे,
सारे संकट कट जाएं,
है फंसी भंवर में नैया,
मेरी पार हो जाए।।



श्याम मोरछड़ी लहरादे सारे संकट कट जाए | Shyam Morchadi Lehra De | Shyam Bhajan | by Deepanshu Saini

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post