सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे भजन

सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे भजन

संवरने लगा हूं तेरे नाम से प्यारे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे।।

मेरी तरफ देख ज़रा, नज़रें उठा कर,
पलकों में रखा है तुझको छुपा कर,
अपना बनाएंगे, तुमको रिझाएंगे,
आशिक हमें भी तुमने श्याम किया रे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे।।

महफिल में तेरी मैं आया दीवाना,
झूम के गाऊं मैं तेरा तराना,
सबको नचाएंगे, पागल बनाएंगे,
ऐसा हमने ये इंतज़ाम किया रे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे।।

पावन निराली है खाटू नगरिया,
आया मैं, आया मैं, आया सांवरिया,
झांकी दिखा जा भक्तों के राजा,
हमने बड़ा ही इंतज़ार किया रे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे।।

राहें मिली हैं, नई मंजिल मिली है,
खुशियों की दिल में ये कलियां खिली हैं,
आशा के फूल मेरी राहों में बिछे हैं,
‘शीतल’ ने जबसे तेरा नाम लिया रे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे।।

संवरने लगा हूं तेरे नाम से प्यारे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे,
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे।।


Sarkar Hamare | सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे | Khatu Shyam Bhajan | by Rahul Sanwara | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post