तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा
तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा
तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
तूने कृपा जो करी है ये बाबा,
भूल कभी ना मैं पाऊं,
सांसों की सरगम पे मैं हरदम,
तेरे भजन गुनगुनाऊं,
जब तलक है ये दम,
मुझको तेरी कसम,
भावों से तेरे बाबा,
तुझको सजाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
जब ना रहूं इस दुनिया में,
भजनों में तेरे रहूं,
हर महफिल में प्रेमियों के दिल में,
हमेशा सलामत रहूं,
नज़र ना मैं आऊंगा,
तुझे याद आऊंगा,
प्रेमियों की आंखों से मैं,
तुझे देख पाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
हर एक जनम में तेरी शरण में,
भजनों से तुझको रिझाऊं,
भाव ऐसे गाऊं, तेरे दिल को भाऊं,
प्रेमियों में भक्ति जगाऊं,
शानू का वादा है कुछ,
ऐसा करके जाऊंगा,
सबकी ज़ुबां पे तेरा,
नाम छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
तूने कृपा जो करी है ये बाबा,
भूल कभी ना मैं पाऊं,
सांसों की सरगम पे मैं हरदम,
तेरे भजन गुनगुनाऊं,
जब तलक है ये दम,
मुझको तेरी कसम,
भावों से तेरे बाबा,
तुझको सजाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
जब ना रहूं इस दुनिया में,
भजनों में तेरे रहूं,
हर महफिल में प्रेमियों के दिल में,
हमेशा सलामत रहूं,
नज़र ना मैं आऊंगा,
तुझे याद आऊंगा,
प्रेमियों की आंखों से मैं,
तुझे देख पाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
हर एक जनम में तेरी शरण में,
भजनों से तुझको रिझाऊं,
भाव ऐसे गाऊं, तेरे दिल को भाऊं,
प्रेमियों में भक्ति जगाऊं,
शानू का वादा है कुछ,
ऐसा करके जाऊंगा,
सबकी ज़ुबां पे तेरा,
नाम छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।
Tera Naam Leke Baba ~ Kumar Shanu ~ तेरा नाम लेके बाबा ~ Latest Shyam Baba Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
