तेरी खाली झोली भर देगी तू माँ को मना ले
तेरी खाली झोली भर देगी तू माँ को मना ले
तेरा दाम लगे ना कोड़ी,
माँ के नाम को ध्याले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
दुख जीवन के माँ सारे,
पलभर में दूर भगाए,
जन्मों~जन्मों से सोती,
किस्मत के भाग्य जगाए,
माँ नाम का जीवन में,
गुणगान तू गा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
कलयुग में नाम ही माँ का,
सारी दुनिया को है तारे,
तेरा नाम जो ध्याले दो पल,
तेरे बन जाते वो प्यारे,
पापी मन में मैया की,
तू मूरत को बसा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
जब तेरा ना हो सहारा,
ना फिर तू मारा~मारा,
मैया का नाम ही देगा,
तुझे तूफानों में किनारा,
तेरा तन मन ये,
मैया रानी के रंग में रंगा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
मैया का नाम है ऐसा,
हर पल ही साथ निभाए,
तेरे नाम की जिसको लगन हो,
उसे दुख ना कोई सताए,
तू चरणों में मैया के,
थोड़ा ध्यान लगा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
तेरा दाम लगे ना कोड़ी,
माँ के नाम को ध्याले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
माँ के नाम को ध्याले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
दुख जीवन के माँ सारे,
पलभर में दूर भगाए,
जन्मों~जन्मों से सोती,
किस्मत के भाग्य जगाए,
माँ नाम का जीवन में,
गुणगान तू गा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
कलयुग में नाम ही माँ का,
सारी दुनिया को है तारे,
तेरा नाम जो ध्याले दो पल,
तेरे बन जाते वो प्यारे,
पापी मन में मैया की,
तू मूरत को बसा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
जब तेरा ना हो सहारा,
ना फिर तू मारा~मारा,
मैया का नाम ही देगा,
तुझे तूफानों में किनारा,
तेरा तन मन ये,
मैया रानी के रंग में रंगा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
मैया का नाम है ऐसा,
हर पल ही साथ निभाए,
तेरे नाम की जिसको लगन हो,
उसे दुख ना कोई सताए,
तू चरणों में मैया के,
थोड़ा ध्यान लगा ले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
तेरा दाम लगे ना कोड़ी,
माँ के नाम को ध्याले,
तेरी खाली झोली भर देगी,
तू माँ को मना ले।।
Maa Ko Manale | तेरी खाली झोली भर देगी तू माँ को मनाले | दिल को छू जायेगा मातारानी का ये भजन | HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
