गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार

गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार

गुरु पूनम का पावन,
आया है त्यौहार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारंबार।।

पावन खुशी का ये,
पर्व है आया,
गुरुदेव जी ने अपने,
पास बुलाया,
गुरु कृपा बरसेगी,
जब होएगा दीदार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारंबार।।

हरि नाम का गुरुवर,
मंत्र जपाते,
प्रभु से मिलने की,
राह बतलाते,
पावन नाम को जप के,
हो जाएगा उद्धार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारंबार।।

ऋषि मुनि देवों ने,
ये रीत चलाई,
संतों महंतों ने,
गुरु की महिमा गाई,
श्याम यही गुरुमंत्र करेगा,
भवसागर से पार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारंबार।।

गुरु पूनम का पावन,
आया है त्यौहार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारंबार।।


गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार, GURU PURNIMA KA नया भजन लेख स्वर:GHANSHYAM MIDHA

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post