मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता
मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता
मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है।
यार, सखा, भाई कभी ये बन जाता है॥
ममता की लोरी गाकर सुलाता,
हरदम पिता की तरह उठाता,
भाई, सखा ये बनकर मेरा,
दूर करे हर मुश्किल का घेरा।
भाई बड़ा बनकर कभी ये समझाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है॥
देखा है जब से खाटू नगर को,
भुला हूँ दुनिया के हर शहर को।
माथे से माटी किसकी लगाऊँ,
कहता है दिल — न खाटू से जाऊँ।
खाटू मुझे आकर चैन दिलाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है॥
मुझपे करम ये इसका हुआ है,
पूरी हुई हर दिल की दुआ है।
खाटू दरबार ही मेरा संसार है,
शर्मा का सब कुछ श्याम सरकार है।
हर ग्यारस पर मुझको खाटू बुलाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है॥
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है।
यार, सखा, भाई कभी ये बन जाता है॥
ममता की लोरी गाकर सुलाता,
हरदम पिता की तरह उठाता,
भाई, सखा ये बनकर मेरा,
दूर करे हर मुश्किल का घेरा।
भाई बड़ा बनकर कभी ये समझाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है॥
देखा है जब से खाटू नगर को,
भुला हूँ दुनिया के हर शहर को।
माथे से माटी किसकी लगाऊँ,
कहता है दिल — न खाटू से जाऊँ।
खाटू मुझे आकर चैन दिलाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है॥
मुझपे करम ये इसका हुआ है,
पूरी हुई हर दिल की दुआ है।
खाटू दरबार ही मेरा संसार है,
शर्मा का सब कुछ श्याम सरकार है।
हर ग्यारस पर मुझको खाटू बुलाता है,
जाने कौन से जन्मों का ये मेरा नाता है॥
एकादशी स्पेशल भजन !! मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता है !! श्याम भजन !! संजय गुलाटी #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
