दर दर जाके जो न मिला साईं भजन

दर दर जाके जो न मिला साईं भजन

रब जैसा दिखने वाला, 
तक़दीर लिखने वाला,
मिल गया मुझे तक़दीर से,
दर-दर जाकर जो न मिला,
वो मिल गया एक फ़कीर से।
भर गया दामन श्रद्धा-सबुरी से,
दर-दर जाकर जो न मिला।।

जिस दिन से मिले साईं की दुआ,
इस दिल को किसी दुःख ने न छुआ,
बाबा की धुनी में जलकर,
मेरे फ़िक्र का जंगल भस्म हुआ।
मेरे हाथों पे रख के हाथ,
उसने दिया ऐसा आशीर्वाद,
दुःख मिट गए हर एक लकीर से,
दर-दर जाकर जो न मिला।।

मन जब साईं को याद करे,
दीदार की जब फ़रियाद करे,
मुझे ऐसा लगता है जैसे,
वो बातें मेरे साथ करे।
जब श्रद्धा मेरी भूल जाती है,
आवाज़ साईं की आती है,
साईं की हर तस्वीर से,
दर-दर जाकर जो न मिला, 
वो मिल गया एक फ़कीर से।


गुरुवार स्पेशल भजन | Rab Jaisa Dikhne Wala "एक फ़क़ीर" Kangana Sai (Full Song 2018) Jmd Music & Films

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song : Rab Jaisa Dikhne Wala
Singer - Kangana Sai 
Lyrics -Ravi Chopra
Music - Suraj
 
सच्ची तलाश और भटकाव के बाद जब इंसान को साईं जैसा फकीर मिल जाता है, तो वह पाता है कि जो सुख, शांति और अपनापन उसे दुनिया के दर-दर भटकने पर भी नहीं मिला, वह साईं की शरण में सहज ही मिल गया। साईं न सिर्फ रब जैसे दिखते हैं, बल्कि तक़दीर लिखने वाले भी हैं—उनकी दया से जीवन की सारी अधूरी ख्वाहिशें पूरी हो जाती हैं।

साईं की दुआ से दिल के सारे दुःख दूर हो जाते हैं। उनकी धुनी में जलकर चिंता और फिक्र का जंगल भस्म हो जाता है। जब साईं अपने हाथों को सिर पर रखते हैं, तो हर रेखा का दुःख मिट जाता है और जीवन में नया उजाला आ जाता है।

जब मन साईं को याद करता है और उनके दीदार की फरियाद करता है, तो ऐसा महसूस होता है जैसे साईं खुद अपने भक्त से बातें कर रहे हों। जब कभी श्रद्धा डगमगाती है, तब साईं की आवाज़ और उनकी तस्वीरें फिर से विश्वास जगा देती हैं। साईं की शरण में वही सुकून और प्रेम मिलता है, जो दुनिया के किसी दर पर नहीं—वो मिल गया एक फकीर से, जो दर-दर भटकने पर भी न मिला।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post