ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त

ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त

ये नाम बड़ा है मस्त मस्त, ये नाम बड़ा है मस्त,
ये जीवन सिमरन में तू ला ले, तेरा निकला जा रहा वक़्त वक़्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त, ये नाम बड़ा है मस्त।

साईं नाम में भी वीरान है आता,
शिव से इनका सीधा है नाता, मत मस्जिद मंदिर घूम घूम,
तू इनके चरणों में झूम झूम,
अरे फिर मस्ती में झूम झूम, तुझे खुशी मिलेगी हर वक़्त वक़्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त, ये नाम बड़ा है मस्त।

साईं चरणों में तू अपना ध्यान लगा ले,
जीवन अपना सफल बना ले,
साईं है मुक्ति के धाम धाम, तेरे पूर्ण कर दे काम काम,
तू ले साईं का नाम नाम,
तेरे संग रहे हर वक़्त वक़्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त, ये नाम बड़ा है मस्त।

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सारे,
हर जन-जन है उस प्रभु के पराये,
नाम उसके हैं अनेक अनेक,
पर सब का मालिक एक एक,
अरे सोच समझ साईं के दर,
तेरा जीवन हो रहा अस्त अस्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त, ये नाम बड़ा है मस्त।


बहुत ही दर्द भरा भजन : साई तेरे ही भरोसे : Superhit Sai Bhajan 2021 : New Sai Bhajan -Vishnu Tiwari

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

➤Song Name: Sai Tere Hi
➤Singer Name: Visnu Tiwari
➤Ambum : Sai Anandam
 
सच्चा आध्यात्मिक अनुभव किसी एक धर्म, जाति या परंपरा तक सीमित नहीं होता। जब व्यक्ति यह समझ लेता है कि सभी पंथों, जातियों और धर्मों के मूल में एक ही परमात्मा विराजमान है, तो उसका दृष्टिकोण व्यापक और समावेशी हो जाता है। सभी नाम, सभी रूप, सभी आराध्य अंततः उसी एक सत्य की ओर ले जाते हैं। जब मनुष्य इस एकत्व को पहचानकर प्रेम, करुणा और समर्पण के साथ अपने ईश्वर का स्मरण करता है, तो उसका जीवन मस्त, आनंदमय और पूर्ण हो जाता है। यही नाम-स्मरण उसे हर समय, हर परिस्थिति में, एक गहरे आत्मिक सुख और संतोष से भर देता है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post