नन्द बाबा जी तुमको बधाईयां
नन्द बाबा जी तुमको बधाईयां
धरती झूमे अंबर झूमे,
झूमे ग्वाला गैया रे,
नंद बाबा जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
लाला की सूरत तुम देखो,
देखो इनके पांव,
इनकी अखियां मोटी~मोटी,
देखन आया गांव,
कितना सुंदर कितना मनोहर,
लेते सारे बलैया रे,
यशोदा मैया जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
आज कंजूसी नहीं चलेगी,
दिल को जरा सा खोलो जी,
अपनी वाणी से तुम सारे,
जय श्रीकृष्णा बोलो जी,
आज बधाइयां देने देखो,
आयी है लक्ष्मी मैया जी,
यशोदा मैया जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
धरती झूमे अंबर झूमे,
झूमे ग्वाला गैया रे,
नंद बाबा जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
झूमे ग्वाला गैया रे,
नंद बाबा जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
लाला की सूरत तुम देखो,
देखो इनके पांव,
इनकी अखियां मोटी~मोटी,
देखन आया गांव,
कितना सुंदर कितना मनोहर,
लेते सारे बलैया रे,
यशोदा मैया जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
आज कंजूसी नहीं चलेगी,
दिल को जरा सा खोलो जी,
अपनी वाणी से तुम सारे,
जय श्रीकृष्णा बोलो जी,
आज बधाइयां देने देखो,
आयी है लक्ष्मी मैया जी,
यशोदा मैया जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
धरती झूमे अंबर झूमे,
झूमे ग्वाला गैया रे,
नंद बाबा जी तुमको बधाइयां,
प्रकट भये कृष्ण कन्हैया।
Janmashtami Bhajan 2025 - kanhiya mittal | नंद बाबा को बधाई - nand baba ko badhai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
