तूने ओ सांवरिया कैसा जादू किया कृष्णा भजन
तूने ओ सांवरिया कैसा जादू किया कृष्णा भजन
तूने ओ सांवरिया, कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
अपने ही रंग में यूं रंग लिया,
तूने ओ सांवरिया, कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो, तूने ओ सांवरिया।।
ओ सांवरिया, कहती है दुनिया,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
जब भी पुकारे, दौड़ा चला आए,
हारने ना दे किसी हाल में,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो, तूने ओ सांवरिया।।
खाटू बुला के, गले से लगा के,
तूने तो बदल डाली दुनिया,
नए हैं नजारे, सब हैं हमारे,
रही ना वो कल वाली दुनिया,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो, तूने ओ सांवरिया।।
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
अपने ही रंग में यूं रंग लिया,
तूने ओ सांवरिया, कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो, तूने ओ सांवरिया।।
ओ सांवरिया, कहती है दुनिया,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
जब भी पुकारे, दौड़ा चला आए,
हारने ना दे किसी हाल में,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो, तूने ओ सांवरिया।।
खाटू बुला के, गले से लगा के,
तूने तो बदल डाली दुनिया,
नए हैं नजारे, सब हैं हमारे,
रही ना वो कल वाली दुनिया,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो, तूने ओ सांवरिया।।
Tune O sanvariya Kaisa Jadu Kiya. तूने ओ सवारिया केसा जादू किया khatu shyam bhajn(abhishek vyas)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer. Abhishek vyas,7089655084 (mr. Abhi_vyas123) in Instagram
lyrics. Rahul Gahlot.6263064088
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
