हर रोज श्याम तेरा श्रृंगार किया है भजन
हर रोज श्याम तेरा श्रृंगार किया है भजन
हर रोज़ श्याम तेरा,
श्रृंगार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
बन के फिरूं मैं तेरा दीवाना,
पागल समझने लगा है ज़माना,
माझी बना तू, साथी बना तू,
जब से श्याम तेरा,
दीदार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
पांव मेरे पड़ते नहीं हैं ज़मीं पर,
और दिल लगता नहीं है कहीं पर,
तक़दीर बन गई, बिगड़ी संवर गई,
जब से तूने मुझको,
स्वीकार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
अब ना मैं दुनिया की परवाह करूंगा,
प्रेम किया बनवारी, फिर क्यों डरूंगा,
मैं हूं तुम्हारा, तू है हमारा,
मैंने चोला शर्म का,
उतार दिया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
हर रोज़ श्याम तेरा,
श्रृंगार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
श्रृंगार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
बन के फिरूं मैं तेरा दीवाना,
पागल समझने लगा है ज़माना,
माझी बना तू, साथी बना तू,
जब से श्याम तेरा,
दीदार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
पांव मेरे पड़ते नहीं हैं ज़मीं पर,
और दिल लगता नहीं है कहीं पर,
तक़दीर बन गई, बिगड़ी संवर गई,
जब से तूने मुझको,
स्वीकार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
अब ना मैं दुनिया की परवाह करूंगा,
प्रेम किया बनवारी, फिर क्यों डरूंगा,
मैं हूं तुम्हारा, तू है हमारा,
मैंने चोला शर्म का,
उतार दिया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
हर रोज़ श्याम तेरा,
श्रृंगार किया है,
प्यार किया है रे श्याम,
प्यार किया है।।
इस भजन से प्यार ना हो जाये तो कहना | Khatu Shyam Bhajan | Gyaras Special - Shyam Baba Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
