मैं आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
मैं आया हूँ तेरे द्वारे गणराज गजानन प्यारे
प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,
तृतीये सुमिरो माँ शारदा,
मेरे कारज करो हमेश।
पहले किसे मनाइए,
और किसका कीजै ध्यान,
मात-पिता, गुरु आपणा,
सकल पुरुष का नाम।।
मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे,
मेरी नैया पड़ी है किनारे,
ओ विघ्न विनाशन हारे,
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
प्रथम मनाऊं मैं तुम्हें,
गौरी पुत्र गणेश जी,
दुष्टों का करते दमन,
काटो कठिन कलेश जी,
विद्या का भंडार है,
माया बड़ी अपार है,
यह अद्भुत अवतार है,
सबका बेड़ा पार है।
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
रूप चतुर्भुज है तेरा,
मूरत बड़ी विशाल है,
मूषक पे असवार हो,
बड़ी निराली चाल है,
रिद्धि-सिद्धि सेवा करे,
योगीजन तेरा ध्यान धरे,
भक्तों उद्धार करे,
भवसागर से पार करे।
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
‘शिवमण्डल’ गणराज का,
गाता हरदम गीत है,
इच्छा पूरी हो रही,
होती सदा ही जीत है,
जीवन में जो चैन है,
गणपति जी की देन है,
अपना बनाया है तुझे,
खुशी से चमके नैन हैं।
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे,
मेरी नैया पड़ी है किनारे,
ओ विघ्न विनाशन हारे,
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
द्वितीये आदि गणेश,
तृतीये सुमिरो माँ शारदा,
मेरे कारज करो हमेश।
पहले किसे मनाइए,
और किसका कीजै ध्यान,
मात-पिता, गुरु आपणा,
सकल पुरुष का नाम।।
मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे,
मेरी नैया पड़ी है किनारे,
ओ विघ्न विनाशन हारे,
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
प्रथम मनाऊं मैं तुम्हें,
गौरी पुत्र गणेश जी,
दुष्टों का करते दमन,
काटो कठिन कलेश जी,
विद्या का भंडार है,
माया बड़ी अपार है,
यह अद्भुत अवतार है,
सबका बेड़ा पार है।
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
रूप चतुर्भुज है तेरा,
मूरत बड़ी विशाल है,
मूषक पे असवार हो,
बड़ी निराली चाल है,
रिद्धि-सिद्धि सेवा करे,
योगीजन तेरा ध्यान धरे,
भक्तों उद्धार करे,
भवसागर से पार करे।
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
‘शिवमण्डल’ गणराज का,
गाता हरदम गीत है,
इच्छा पूरी हो रही,
होती सदा ही जीत है,
जीवन में जो चैन है,
गणपति जी की देन है,
अपना बनाया है तुझे,
खुशी से चमके नैन हैं।
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे,
मेरी नैया पड़ी है किनारे,
ओ विघ्न विनाशन हारे,
मुझे कौन संभाले,
मेरी लाज बचा ले,
मेरे मन मोहिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया,
तेरा बस ध्यान किया,
गजानन नाम लिया।।
Mai Aaya Hun Tere Dware Ganraj Gajanan Payare
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
