क्यों बैठे हो रूठ के बाबा अब तो मान भी जाओ ना
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा अब तो मान भी जाओ ना
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना,
भूल हुई जो इस नादान से,
उसको भूल भी जाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
जब भी कोई संकट आया,
तुमने ही तो मिटाया है,
हार गया जब कोई जगत से,
तुमने गले लगाया है,
फिर मुझसे ये कैसी दूरी,
मुझको भी अपनाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
देख देख कर राहें तेरी,
अखियां ये भर आई है,
आठों पहर बेचैन रहूं अब,
सही न जाए जुदाई है,
सांसों की डोरी टूट न जाए,
अब तो हाथ बढ़ाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
दौलत~शोहरत क्या करनी जो,
चरण चाकरी मिल जाए,
मुझसा कोई राजा नहीं जो,
तेरी नौकरी मिल जाए,
‘त्यागी’ के तुम साथ हो बाबा,
बस इतना कह जाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
अब तो मान भी जाओ ना,
भूल हुई जो इस नादान से,
उसको भूल भी जाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
जब भी कोई संकट आया,
तुमने ही तो मिटाया है,
हार गया जब कोई जगत से,
तुमने गले लगाया है,
फिर मुझसे ये कैसी दूरी,
मुझको भी अपनाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
देख देख कर राहें तेरी,
अखियां ये भर आई है,
आठों पहर बेचैन रहूं अब,
सही न जाए जुदाई है,
सांसों की डोरी टूट न जाए,
अब तो हाथ बढ़ाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
दौलत~शोहरत क्या करनी जो,
चरण चाकरी मिल जाए,
मुझसा कोई राजा नहीं जो,
तेरी नौकरी मिल जाए,
‘त्यागी’ के तुम साथ हो बाबा,
बस इतना कह जाओ ना,
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा,
अब तो मान भी जाओ ना।।
क्यों बैठे हो रूठ के बाबा || श्याम बाबा का सबसे अलग भजन जो आपको दिल को छू जाए || Jyoti Tiwari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
