है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी भजन
है तमन्ना ये ही ज़िन्दगी में मेरी भजन
है तमन्ना यही ज़िंदगी में मेरी,
तेरे दरबार आता और जाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
दर्द-ए-दिल की मेरे पहचान ले,
तेरा प्रेमी हूं बाबा, ये तू जान ले,
बेखबर ले खबर सांवरे मुरलीधर,
नाचूं होकर मगन खाटू वाले प्रभु,
तेरे चौखट पे सर को झुकाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
प्रेमी कितने हैं तेरे संसार में,
प्रेम मिलता नहीं है बाज़ार में,
प्रेम ही साधना, प्रेम आराधना,
प्रेम पूजा तेरी, प्रेम ही वंदना,
प्रेम की ज्योत दिल में जगाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
मेरे बाबा, न मेरा इम्तिहान ले,
तेरी चौखट पे रख दी है जान रे,
करके सेवा तेरी गुज़री है ज़िंदगी,
तूने इतना दिया, एहसान किया,
पिंटू किरपा की गाथा सुनाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
है तमन्ना यही ज़िंदगी में मेरी,
तेरे दरबार आता और जाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
तेरे दरबार आता और जाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
दर्द-ए-दिल की मेरे पहचान ले,
तेरा प्रेमी हूं बाबा, ये तू जान ले,
बेखबर ले खबर सांवरे मुरलीधर,
नाचूं होकर मगन खाटू वाले प्रभु,
तेरे चौखट पे सर को झुकाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
प्रेमी कितने हैं तेरे संसार में,
प्रेम मिलता नहीं है बाज़ार में,
प्रेम ही साधना, प्रेम आराधना,
प्रेम पूजा तेरी, प्रेम ही वंदना,
प्रेम की ज्योत दिल में जगाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
मेरे बाबा, न मेरा इम्तिहान ले,
तेरी चौखट पे रख दी है जान रे,
करके सेवा तेरी गुज़री है ज़िंदगी,
तूने इतना दिया, एहसान किया,
पिंटू किरपा की गाथा सुनाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
है तमन्ना यही ज़िंदगी में मेरी,
तेरे दरबार आता और जाता रहूं,
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु,
गा के भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
है तमन्ना यही।
है जिंदगी कितनी खूबसूरत उन्हें अभी ये पता नहीं है || #dimple_bhumi_song #डिंपल_भूमि बेगुसराय 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
