श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई भजन
श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई भजन
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई,
हूँ अकेला यहाँ,
नहीं कोई मेरा,
मेरी बन के चलो परछाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
इस दुनिया में एक तू ही मेरा,
दूजा न कोई सहारा है,
मन में विश्वास जगा कर के,
मैंने तुझको आज पुकारा है,
मेरी सुन के पुकार,
तू आ जा एक बार,
अब तो कर लो सुनवाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
आकर के देखो हाल मेरा,
इस जग ने क्या कर डाला है,
जिसको अपना समझा मैंने,
उसने ही छीना निवाला है,
रोटी छीनी, कपड़ा छीना,
और छीन ली मेरी कमाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
मैं तो दुनिया से हारा गया,
अब तुझको ही जितवाना है,
खोया सम्मान जो 'विक्की' का,
हर हाल में उसे दिलाना है,
जो भी आया शरण,
हार कर के तेरी,
तूने उसकी बिगड़ी बनाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई,
हूँ अकेला यहाँ,
नहीं कोई मेरा,
मेरी बन के चलो परछाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
पकड़ो कलाई,
हूँ अकेला यहाँ,
नहीं कोई मेरा,
मेरी बन के चलो परछाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
इस दुनिया में एक तू ही मेरा,
दूजा न कोई सहारा है,
मन में विश्वास जगा कर के,
मैंने तुझको आज पुकारा है,
मेरी सुन के पुकार,
तू आ जा एक बार,
अब तो कर लो सुनवाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
आकर के देखो हाल मेरा,
इस जग ने क्या कर डाला है,
जिसको अपना समझा मैंने,
उसने ही छीना निवाला है,
रोटी छीनी, कपड़ा छीना,
और छीन ली मेरी कमाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
मैं तो दुनिया से हारा गया,
अब तुझको ही जितवाना है,
खोया सम्मान जो 'विक्की' का,
हर हाल में उसे दिलाना है,
जो भी आया शरण,
हार कर के तेरी,
तूने उसकी बिगड़ी बनाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई,
हूँ अकेला यहाँ,
नहीं कोई मेरा,
मेरी बन के चलो परछाई,
श्याम मेरी अब तो,
पकड़ो कलाई।
श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई | Kalayi | New Khatu Shyam Bhajan 2021 |Kamal Kanha Sukhwani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
