मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में
मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में
मनमोहन, तुम रूठ गए तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
साथ रहे हो, अब न रहा तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
ज़िंदगी का कारवाँ,
रुकता नहीं है,
दिल है, श्याम! तुम बिन,
धड़कता नहीं है,
चलने से पहले मैं गिर गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
तुम्हें क्या नहीं ख़बर?
सब कुछ पता है,
दिल ये, दर्द मेरा,
हद से गुज़रता है,
मिलने से पहले बिछड़ गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
ग़म के मेले में कैसे,
मुलाक़ातें हों?
मेरे इश्क़ की,
आख़िरी साँसें हों,
जीने से पहले मन मर गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
मिलने का रोग जो,
तुझसे लगा है,
छलिया ना तू छलो,
ये दास तेरा है,
दर्शन से पहले भटक गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
मनमोहन, तुम रूठ गए तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
साथ रहे हो, अब न रहा तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
साथ रहे हो, अब न रहा तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
ज़िंदगी का कारवाँ,
रुकता नहीं है,
दिल है, श्याम! तुम बिन,
धड़कता नहीं है,
चलने से पहले मैं गिर गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
तुम्हें क्या नहीं ख़बर?
सब कुछ पता है,
दिल ये, दर्द मेरा,
हद से गुज़रता है,
मिलने से पहले बिछड़ गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
ग़म के मेले में कैसे,
मुलाक़ातें हों?
मेरे इश्क़ की,
आख़िरी साँसें हों,
जीने से पहले मन मर गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
मिलने का रोग जो,
तुझसे लगा है,
छलिया ना तू छलो,
ये दास तेरा है,
दर्शन से पहले भटक गया तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
मनमोहन, तुम रूठ गए तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
साथ रहे हो, अब न रहा तो,
कौन मेरा जग में?
कान्हा! कौन मेरा जग में?
मनमोहन तुम रूठ गए | Manmohan Tum Rooth Gaye | Beautiful Krishna Bhajan by Balvyas Vivek Ji Maharaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
