सांवरे तूने नहीं झुकने दिया भजन

सांवरे तूने नहीं झुकने दिया भजन


माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे! तूने नहीं झुकने दिया,
माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।

जब से मेरे सिर तुम्हारा हाथ है,
जब से मेरे सिर तुम्हारा हाथ है,
ठोकरों में भी नहीं गिरने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।

आँधियों में हम भी मिट जाते मगर,
आँधियों में हम भी मिट जाते मगर,
साँवरे! तुमने नहीं मिटने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।

यूँ तो आए थे बड़े तूफ़ान भी,
यूँ तो आए थे बड़े तूफ़ान भी,
उसको भी तुमने नहीं टिकने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।

डर के बैठा था मैं तो हारकर,
डर के बैठा था मैं तो हारकर,
जब चला, तुमने नहीं रुकने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।

माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया,
साँवरे! तूने नहीं झुकने दिया,
माँगूं क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।


साँवरे तूने झुकने नहीं दिया - Khatu Shyam Bhajan 2021 - Avinash Karn ‪@SaawariyaMusic‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post