बोल पंछी राम राम मीठी मीठी वाणी रे भजन
बोल पंछी राम राम मीठी मीठी वाणी रे भजन
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
राधेश्याम सीताराम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
साथ क्या लाया बन्दे,
क्या ले जाएगा,
राम नाम लेगा तो ही,
राम धन पाएगा,
सुबहो शाम बोल,
सीताराम बोल,
सुबहो शाम बोल,
सीताराम राधेश्याम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
राम गुण गा ले बन्दे,
पार हो जाएगा,
नहीं तो ये सारा जीवन,
व्यर्थ ही जाएगा,
मन की कुण्डी खोल,
सीताराम बोल,
मन की कुण्डी खोल,
सीताराम राधेश्याम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
जग का है प्राणी सब,
झूठा ये खेला,
जपेगा नहीं जो प्रभु को,
रहेगा अकेला,
मुख से तू बोल,
सीताराम बोल,
मुख से तू बोल,
सीताराम राधेश्याम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
राधेश्याम सीताराम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
मीठी मीठी वाणी रे,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
राधेश्याम सीताराम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
साथ क्या लाया बन्दे,
क्या ले जाएगा,
राम नाम लेगा तो ही,
राम धन पाएगा,
सुबहो शाम बोल,
सीताराम बोल,
सुबहो शाम बोल,
सीताराम राधेश्याम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
राम गुण गा ले बन्दे,
पार हो जाएगा,
नहीं तो ये सारा जीवन,
व्यर्थ ही जाएगा,
मन की कुण्डी खोल,
सीताराम बोल,
मन की कुण्डी खोल,
सीताराम राधेश्याम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
जग का है प्राणी सब,
झूठा ये खेला,
जपेगा नहीं जो प्रभु को,
रहेगा अकेला,
मुख से तू बोल,
सीताराम बोल,
मुख से तू बोल,
सीताराम राधेश्याम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
बोल पंछी राम,
राधेश्याम सीताराम रे,
बोल पंछी राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे।।
।। बोल सुवा राम राम ।। #dineshbhatt #dineshbhattofficial
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
