पालनहारे दास पुकारे

पालनहारे दास पुकारे


दुनिया के झूठे झमेले,
और मतलब के ये मेले,
नहीं कोई मेरा बिन तेरे सिवा,
हारे के श्याम हमारे,
पालनहारे दास पुकारे,
पालनहारे दास पुकारे।

ताने सुनके दुनिया के,
अब दिल मेरा भर आया,
दरकार तेरी है मुझको,
कर दो कृपा की छाया,
ओ लाज बचाने वाले,
हम भी हैं तेरे दुलारे,
पालनहारे दास पुकारे,
पालनहारे दास पुकारे।

हे कलयुग के अवतारी,
ओ बाबा शीश के दानी,
ठुकराया जग वालों ने,
इतनी सी मेरी कहानी,
चरणों में जगह दे मुझको,
कर दे तू वारे-न्यारे,
पालनहारे दास पुकारे,
पालनहारे दास पुकारे।

दुनिया के झूठे झमेले,
और मतलब के ये मेले,
नहीं कोई मेरा बिन तेरे सिवा,
हारे के श्याम हमारे,
पालनहारे दास पुकारे,
पालनहारे दास पुकारे।


Palanhare Das Pukare | पालनहारे दास पुकारे | Sanjay Singh Chouhan | Shyam Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post