वीणा वादिनी दुख हारिणि माँ शारदे भजन

वीणा वादिनी दुख हारिणि माँ शारदे भजन

वीणा वादिनी दुख हारिणि,
भव सिंधु से तू उबार दे,
माँ शारदे, माँ शारदे।।

करुणामयी, ममतामयी,
पूजे तुझे सारा जहां,
मझधार में मैं पड़ा हूँ माँ,
तू ही बता जाऊं कहाँ,
आया हूँ तेरे दर पे मैं,
मेरे सारे काज संवार दे,
माँ शारदे, माँ शारदे।।

है अंधेरा चारों ओर माँ,
मुश्किल में है अब मेरी जान,
तू ज्ञान दीप जला दे माँ,
रोशन कर दे सारा जहां,
मुझ पर दया की नज़र करो,
मुझको भी थोड़ा प्यार दे,
माँ शारदे, माँ शारदे।।

वीणा वादिनी दुख हारिणि,
भव सिंधु से तू उबार दे,
माँ शारदे, माँ शारदे।।


माँ शारदे माँ शारदे... सरस्वती माता का भावपूर्ण भजन// By Dhiraj Kant. 8010788843

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post