मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा भजन
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा भजन
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
जो आया, मुरादें मिली हैं उसे,
इसके दर से ना कोई सवाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
ये तो दुखियों की झोली को क्षण में भरे,
विपदाओं के बादल को दूर करे,
घाटा के पर्वतों पे चमत्कार कर,
भक्तों के संकटों को निकाले गया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
तेरी मूरत सजीली वो पाषाण सी,
जिसमें ममता भरी है रे भगवान की,
तू तो खुद बना भक्त श्रीराम का,
रामा रामा रटा देता, ताली गया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
तेरे द्वारे पे भक्तों की भरमार है,
बैठा लेके तू प्रेतों का दरबार है,
कोई झूमे इधर, कोई झूमे उधर,
तेरे सोटे का वार ना खाली गया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
लाया श्रीफल का भोग में श्रीबालाजी,
तेरी ज्योति जगाने को ओ बालाजी,
तेरी पूजा रचाने को बजरंगबली,
घृत और सिंदूर की थाली लया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
मेहंदीपुर तो प्रभु वो ही जा पाएंगे,
जो भी सेवा में तेरी भजन गाएंगे,
मैं तो पूजा ना जानूं, ना जप तप तेरा,
मेरी बगिया का तू बन माली भया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
जो आया, मुरादें मिली हैं उसे,
इसके दर से ना कोई सवाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
जो आया, मुरादें मिली हैं उसे,
इसके दर से ना कोई सवाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
ये तो दुखियों की झोली को क्षण में भरे,
विपदाओं के बादल को दूर करे,
घाटा के पर्वतों पे चमत्कार कर,
भक्तों के संकटों को निकाले गया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
तेरी मूरत सजीली वो पाषाण सी,
जिसमें ममता भरी है रे भगवान की,
तू तो खुद बना भक्त श्रीराम का,
रामा रामा रटा देता, ताली गया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
तेरे द्वारे पे भक्तों की भरमार है,
बैठा लेके तू प्रेतों का दरबार है,
कोई झूमे इधर, कोई झूमे उधर,
तेरे सोटे का वार ना खाली गया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
लाया श्रीफल का भोग में श्रीबालाजी,
तेरी ज्योति जगाने को ओ बालाजी,
तेरी पूजा रचाने को बजरंगबली,
घृत और सिंदूर की थाली लया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
मेहंदीपुर तो प्रभु वो ही जा पाएंगे,
जो भी सेवा में तेरी भजन गाएंगे,
मैं तो पूजा ना जानूं, ना जप तप तेरा,
मेरी बगिया का तू बन माली भया,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा,
इसके दर से ना कोई भी खाली गया,
जो आया, मुरादें मिली हैं उसे,
इसके दर से ना कोई सवाली गया,
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला बड़ा।।
मेहंदीपुर का ये बजरंग बाला | Mehandipur Ka Ye Bajrang Bala | Hits Hanuman Bhajan | Rajendra Jain
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
