सुन लो मेरी भी एक बार भजन
सुन लो मेरी भी एक बार भजन
सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
सहारा मिला ना,
झूठे जगत में बाबा,
रोता रहा मैं,
जुल्मों-सितम की
बौछारों से दामन
भीगोता रहा मैं,
हार के आया तेरे द्वार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
मैंने सुना है,
माझी तू जिसका है वो,
डूबे नहीं नैया,
भंवर में फंसा है,
मेरा भी सफीला,
श्याम बनो घर खिवैया,
होगा मेरा भी बेड़ा पार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
टूटना, बिखरना,
किस्मत मेरी है क्यों,
मुझे ये बता दो,
‘चोखानी’ को भी
मिल जाए मंजिल,
रस्ता दिखा दो,
होगा बड़ा ही उपकार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
सहारा मिला ना,
झूठे जगत में बाबा,
रोता रहा मैं,
जुल्मों-सितम की
बौछारों से दामन
भीगोता रहा मैं,
हार के आया तेरे द्वार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
मैंने सुना है,
माझी तू जिसका है वो,
डूबे नहीं नैया,
भंवर में फंसा है,
मेरा भी सफीला,
श्याम बनो घर खिवैया,
होगा मेरा भी बेड़ा पार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
टूटना, बिखरना,
किस्मत मेरी है क्यों,
मुझे ये बता दो,
‘चोखानी’ को भी
मिल जाए मंजिल,
रस्ता दिखा दो,
होगा बड़ा ही उपकार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लो मेरी भी एक बार।।
सुन लो मेरी भी एक बार | Sun lo Meri Bhi Ek Baar | Ajay Goyal | Khatu Shyam Bhajan @SaawariyaMusic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
