श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं भजन
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं भजन
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,
तेरे दर्शन की प्यासी अंखियां मेरी,
प्यास अंखियों की आके बुझाना प्रभु,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
श्याम, दिल में बसाई है सूरत तेरी,
मेरा तेरे सिवा ना सहारा कोई,
तेरे रंग रंगा है, दीवाना तेरा,
तेरे भक्तों को महिमा सुनाता रहूं।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
श्याम, निर्बल का साथी दयावान है,
अपने भक्तों पे रहता मेहरबान है,
हाथ मेरा पकड़ना बाबा तू ही,
मैं सदा तेरी सेवा बजाता रहूं।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
खाली कोई ना जाता है दरबार से,
तेरे भक्तों को ये पक्का विश्वास है,
बाबूलाल, रहे सर पे हाथ तेरा,
मैं सदा तेरी ज्योति जगाता रहूं।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,
तेरे दर्शन की प्यासी अंखियां मेरी,
प्यास अंखियों की आके बुझाना प्रभु,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,
तेरे दर्शन की प्यासी अंखियां मेरी,
प्यास अंखियों की आके बुझाना प्रभु,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
श्याम, दिल में बसाई है सूरत तेरी,
मेरा तेरे सिवा ना सहारा कोई,
तेरे रंग रंगा है, दीवाना तेरा,
तेरे भक्तों को महिमा सुनाता रहूं।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
श्याम, निर्बल का साथी दयावान है,
अपने भक्तों पे रहता मेहरबान है,
हाथ मेरा पकड़ना बाबा तू ही,
मैं सदा तेरी सेवा बजाता रहूं।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
खाली कोई ना जाता है दरबार से,
तेरे भक्तों को ये पक्का विश्वास है,
बाबूलाल, रहे सर पे हाथ तेरा,
मैं सदा तेरी ज्योति जगाता रहूं।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु,
तेरे दर्शन की प्यासी अंखियां मेरी,
प्यास अंखियों की आके बुझाना प्रभु,
श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं मैं,
मुझे दर्शन दिखाने को आना प्रभु।।
Shyam Bhajan | श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूँ मैं | Shyam Baba Tere Dar Pe | Gulshan Kumar Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
