भीगी पलकों तले सहमी ख्वाहिश पले भजन

भीगी पलकों तले सहमी ख्वाहिश पले भजन


भीगी पलकों तले,
सहमी ख्वाहिश पले,
मंज़िलें लापता,
श्याम कैसे चलें?
ऐसे में साँवरे,
तू बता क्या करें,
घाव अब भी हरा,
जाने कैसे भरें,
भीगी पलकों तले,
सहमी ख्वाहिश पले।।

देती ही रहती है,
दर्द ये दिल्लगी,
जाना अब साँवरे,
क्या है ये ज़िंदगी?
ज़िंदगी वो नदी,
ऊँची लहरों भरी,
तैरने का हमें,
कुछ तजुर्बा नहीं,
कुछ तजुर्बा नहीं...
पहुँचा पानी गले,
ना किनारा मिले,
मंज़िलें लापता,
श्याम कैसे चलें?
भीगी पलकों तले,
सहमी ख्वाहिश पले।।

हाल बेहाल है,
आँखों में है नमी,
वक़्त भागे बड़ा,
हसरतें हैं थमी,
राहतें कुछ नहीं,
आज़माइशें कई,
सूखे अरमानों की,
टूटी-फूटी ज़मीं,
कर दे तू एक नज़र,
तृप्त वर्षा बहे,
मंज़िलें लापता,
श्याम कैसे चलें?
भीगी पलकों तले,
सहमी ख्वाहिश पले।।

दास की, देव की,
किसकी तोहीन है?
भक्त की ये दशा,
क्यों वो ग़मगीन है?
बढ़ते मेरे क़दम,
पर दशा हीन है,
पूछते हैं पता,
वो कहाँ लीन है?
हाल पे क़दमों का,
ज़ोर भी ना चले,
मंज़िलें लापता,
श्याम कैसे चलें?
भीगी पलकों तले,
सहमी ख्वाहिश पले।।

हो गई है ख़ता,
तो सज़ा दीजिए,
प्रेम से प्रेम की,
पर सुलह कीजिए,
मौन अब ना रहें,
कुछ बता दीजिए,
छुपती मुझसे खुशी,
का पता दीजिए,
ढूँढ़े ‘निर्मल’ तुझे,
अब लगा लो गले,
मंज़िलें लापता,
श्याम कैसे चलें?
भीगी पलकों तले,
सहमी ख्वाहिश पले।।


दिल को सकुन देने वाला श्याम भजन - भीगी पलकों तले - Bhigi Palko Tale - Soulful song By Sanjay Mittal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post