बाबा श्याम तू कद सुणसी रे भजन

बाबा श्याम तू कद सुणसी रे भजन

बाबा श्याम तू कद सुणसी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तू कद सुणसी रे।।

म्हाने सुणी है हारयोडा को,
साथ निभावे है तू,
सांचा मन सूं जो भी ध्यावे,
वा को काम बनावे तू,
म्हासूं गलती काई होगी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तू कद सुणसी रे।।

थारी मर्जी जइया बाबा,
नाव चला या म्हारी,
चाहे डूबा दे बीच भंवर में,
पार लगा गिरधारी,
थारी मर्जी में म्हारी मर्जी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तू कद सुणसी रे।।

जनम जनम गुण गावा थारा,
कर दे मनसा पूरी,
दास करे अरदास सांवरा,
अब क्यों राखे दूरी,
राजू बस चरणा में रहसी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तू कद सुणसी रे।।

बाबा श्याम तू कद सुणसी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तू कद सुणसी रे।।


बाबा श्याम तू कद सुणसी रे | Shyam Tu Kad Sunsi | Khatu Shyam Latest Bhajan by Rajendra Agrawal Dei

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post