मस्त महीना सावन का यह आया है भजन
मस्त महीना सावन का यह आया है भजन
मस्त महीना सावन का यह आया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है,
शिव जटाओं से निकली मां गंगा के,
पावन जल से शिवजी को नहलाया है।।
हर तरफ ही शोर है बम बम भोले का,
अजब नजारा रंगबिरंगी कावड़ों का,
नए रंगरूप में कावड़ों को सजाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है।।
शिव भक्तों में गजब की मस्ती छाई है,
बम बम की आवाज सभी ने लगाई है,
नाचते~गाते कावड़ जल को चढ़ाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है।।
हरियाली का मौसम सबको भाता है,
सावन भोले को जल चढ़ाने आता है,
कुदरत ने इस धरती को महकाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन आया है।।
रिमझिम बदरा बरसे, काली घटा छाई,
मोर नाचते, झूम के मस्ती है छाई,
शिव की कृपा से भाव श्याम ने गाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन आया है।।
मस्त महीना सावन का यह आया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है,
शिव जटाओं से निकली मां गंगा के,
पावन जल से शिवजी को नहलाया है।।
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है,
शिव जटाओं से निकली मां गंगा के,
पावन जल से शिवजी को नहलाया है।।
हर तरफ ही शोर है बम बम भोले का,
अजब नजारा रंगबिरंगी कावड़ों का,
नए रंगरूप में कावड़ों को सजाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है।।
शिव भक्तों में गजब की मस्ती छाई है,
बम बम की आवाज सभी ने लगाई है,
नाचते~गाते कावड़ जल को चढ़ाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है।।
हरियाली का मौसम सबको भाता है,
सावन भोले को जल चढ़ाने आता है,
कुदरत ने इस धरती को महकाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन आया है।।
रिमझिम बदरा बरसे, काली घटा छाई,
मोर नाचते, झूम के मस्ती है छाई,
शिव की कृपा से भाव श्याम ने गाया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन आया है।।
मस्त महीना सावन का यह आया है,
शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है,
शिव जटाओं से निकली मां गंगा के,
पावन जल से शिवजी को नहलाया है।।
सावन महीने का सुन्दर भजन( मस्त महीना सावन का ये आया हैं ) सभी आनन्द लो । स्वर एवम भाव घनश्याम मिढ़ा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
