श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन

श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन

श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुंदर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

अधरों पे सजी है मुरली,
हम भक्तों की नींदें इसने हर ली,
नैनों से करे है घायल,
ये रूप निरख हो गए तेरे कायल,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुंदर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

क्यों होंठ रचाई लाली,
दीवानों के मन को मोहने वाली,
हौले से तेरा मुस्काना,
हम भक्तों को कर देता दीवाना,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुंदर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

घुंघराले केश हैं लटके,
श्रृंगार तेरा आज सजा है हट के,
मनमोहक अदा निराली,
कहे हर्ष हमें वश में करने वाली,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुंदर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुंदर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।


श्रृंगार कन्हैया का | Shringar Kanhaiya Ka |Beautiful Krishna Bhajan | Sachin Aggarwal | Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post