तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है

तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है

तेरे तीन बाणों में जादू है,
हारों को जीता देते हैं,
एक बाण इस पीपल के सारे,
पत्तों को मिटा देते हैं,
पत्तों को मिटा देते हैं,
तेरे तीन बाणों में जादू है।।

बन गए अयोध्या में आ के राम,
ब्रज जन्मे बन घनश्याम,
प्रकटे कलियुग में देवा,
पावन बन गया खाटू धाम,
पावन बन गया खाटू धाम,
बाबा मेरे हैं अंतर्यामी,
सबकी हरते पीड़ा स्वामी,
जो भी फिसलते हैं अज्ञानी,
उसकी बढ़ के कलाई थामी,
उसकी बढ़ के कलाई थामी,
उनकी माया का छोर नहीं,
रंक से राजा बना देते हैं,
तेरे तीन बाणों में जादू है।।

कोई ध्वजा लिए जाए,
कोई चूरमा ले जाए,
कोई मुफ़लिस श्रद्धा से,
अपने आँसू बस दे आए,
अपने आँसू बस दे आए,
सबको अपना तुमने माना,
कोई फ़र्क ना तुमने जाना,
जो भी राह भटकते हैं,
उनको देते तुम ही ठिकाना,
उनको देते तुम ही ठिकाना,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
बिगड़ी जो बना देते हैं,
तेरे तीन बाणों में जादू है।।

तेरे तीन बाणों में जादू है,
हारों को जीता देते हैं,
एक बाण इस पीपल के सारे,
पत्तों को मिटा देते हैं,
पत्तों को मिटा देते हैं,
तेरे तीन बाणों में जादू है।।


तीन बाणों में जादू है | Teen Bano Mein Jadu Hai | Ajay Goyal | Khatu Shyam Ji Song @Saawariya ​

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post