वो खाटू का राजा है जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो खाटू का राजा है जिसे मैं प्यार करता हूँ
गाता हूँ जिसके लिए,
जिसके भजन करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
इनसे ही है मेरी ये जिंदगानी,
इनसे ही पहचान है,
इनसे ही पहचान है,
इनको निहारूं मैं, इनको सवारूं,
मेरा ये अरमान है,
मेरा ये अरमान है,
मेरे श्याम, तेरा
दर्श यूं ही करता रहूं,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
अपनों से ज्यादा करें मेरी चिंता,
ऐसा है दिलदार ये,
ऐसा है दिलदार ये,
गिरने से पहले उठाने को आता,
यारों का है यार ये,
यारों का है यार ये,
मेरे सर को तेरे
दर पे झुकाता रहूं,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
ग्यारस पे बाबा मुझे तुम बुलाना,
मैं आ जाऊंगा दौड़ के,
आ जाऊंगा दौड़ के,
दर को तुम्हारे मैं सच कह रहा हूँ,
ना जाऊंगा छोड़ के,
ना जाऊंगा छोड़ के,
कन्हैया मैं तेरी
यह सूरत सजाता रहूं,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
गाता हूँ जिसके लिए,
जिसके भजन करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
जिसके भजन करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
इनसे ही है मेरी ये जिंदगानी,
इनसे ही पहचान है,
इनसे ही पहचान है,
इनको निहारूं मैं, इनको सवारूं,
मेरा ये अरमान है,
मेरा ये अरमान है,
मेरे श्याम, तेरा
दर्श यूं ही करता रहूं,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
अपनों से ज्यादा करें मेरी चिंता,
ऐसा है दिलदार ये,
ऐसा है दिलदार ये,
गिरने से पहले उठाने को आता,
यारों का है यार ये,
यारों का है यार ये,
मेरे सर को तेरे
दर पे झुकाता रहूं,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
ग्यारस पे बाबा मुझे तुम बुलाना,
मैं आ जाऊंगा दौड़ के,
आ जाऊंगा दौड़ के,
दर को तुम्हारे मैं सच कह रहा हूँ,
ना जाऊंगा छोड़ के,
ना जाऊंगा छोड़ के,
कन्हैया मैं तेरी
यह सूरत सजाता रहूं,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
गाता हूँ जिसके लिए,
जिसके भजन करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
वो खाटू का राजा है,
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
Khatu Ka Raja Hai Jise Me Pyar Karta Hu || Kanhiya Mittal New Bhajan || खाटू का राजा है || Shyam Ras
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
