तेरा नाम चल रहा है जय श्री श्याम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है जय श्री श्याम चल रहा है
हमको इस जहां से प्यारा,
लगता नाम है तुम्हारा,
दिल में श्याम श्याम हर पल,
धड़कन सा मचल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
दूर रह के भी साथ हो मेरे,
मुझको विश्वास है,
मौजूद हो मेरे संग, मुझको
होता आभास है,
मेरी सांसों के ही संग में,
आठों याम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
डगमगाई जो मैं ज़रा सा तो,
थाम लेते हो तुम,
गिर ना जाऊं मैं लड़खड़ा के,
संभाल लेते हो तुम,
मेरे हर सफर को बाबा,
अब अंजाम मिल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
रहना बाबा तू संग मेरे,
ये तुमसे अरदास है,
‘आकृति’ ये कह सके मेरा,
श्याम बस पास है,
तेरी ही कृपा से बाबा,
हर तूफान टल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
हमको इस जहां से प्यारा,
लगता नाम है तुम्हारा,
दिल में श्याम श्याम हर पल,
धड़कन सा मचल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
लगता नाम है तुम्हारा,
दिल में श्याम श्याम हर पल,
धड़कन सा मचल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
दूर रह के भी साथ हो मेरे,
मुझको विश्वास है,
मौजूद हो मेरे संग, मुझको
होता आभास है,
मेरी सांसों के ही संग में,
आठों याम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
डगमगाई जो मैं ज़रा सा तो,
थाम लेते हो तुम,
गिर ना जाऊं मैं लड़खड़ा के,
संभाल लेते हो तुम,
मेरे हर सफर को बाबा,
अब अंजाम मिल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
रहना बाबा तू संग मेरे,
ये तुमसे अरदास है,
‘आकृति’ ये कह सके मेरा,
श्याम बस पास है,
तेरी ही कृपा से बाबा,
हर तूफान टल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
हमको इस जहां से प्यारा,
लगता नाम है तुम्हारा,
दिल में श्याम श्याम हर पल,
धड़कन सा मचल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
जय श्री श्याम चल रहा है।।
Shyam Bhajan | तेरा नाम चल रहा है जय श्री श्याम चल रहा है | Tera Naam Chal RAha | Harshita Didwania
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
