भूखे है हम सांवरे तेरे ही प्यार के भजन
भूखे है हम सांवरे तेरे ही प्यार के भजन
भूखे हैं हम सांवरे,
तेरे ही प्यार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
कसम तुम्हारी खाते हैं,
छोड़ेंगे ना ये दामन,
छोड़ेंगे ना ये दामन,
तेरे द्वार की धूल है लगती,
हमको इतनी पावन,
हमको इतनी पावन,
सुन के आए हैं चर्चे,
तेरे दीदार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
दूर~दूर से चल के आए,
तेरी श्याम नगरिया,
तेरी श्याम नगरिया,
जहाँ पे फूलों में सजकर,
बैठा तू सेठ सांवरिया,
ये खाटू की नगरिया,
कहते हैं ये ही सारे,
आते जो हार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
पंजाबी, गुजराती, सिंधी,
सब हैं तेरे पुजारी,
सब हैं तेरे पुजारी,
खड़े हैं इक लाइन में सारे,
लेकर इच्छा भारी,
कर~कर के तैयारी सारी,
वापस ना जाएं कुछ ये,
आए विचार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
करता पूरी सबकी कामना,
खाली कोई ना जाता,
हर दिल धीरज पाता,
एक बार जो आता तेरा,
दीवाना बन जाता,
जोड़ के तुमसे नाता,
जो ना आ पाते बाबा,
रहते मन मार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
भूखे हैं हम सांवरे,
तेरे ही प्यार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
तेरे ही प्यार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
कसम तुम्हारी खाते हैं,
छोड़ेंगे ना ये दामन,
छोड़ेंगे ना ये दामन,
तेरे द्वार की धूल है लगती,
हमको इतनी पावन,
हमको इतनी पावन,
सुन के आए हैं चर्चे,
तेरे दीदार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
दूर~दूर से चल के आए,
तेरी श्याम नगरिया,
तेरी श्याम नगरिया,
जहाँ पे फूलों में सजकर,
बैठा तू सेठ सांवरिया,
ये खाटू की नगरिया,
कहते हैं ये ही सारे,
आते जो हार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
पंजाबी, गुजराती, सिंधी,
सब हैं तेरे पुजारी,
सब हैं तेरे पुजारी,
खड़े हैं इक लाइन में सारे,
लेकर इच्छा भारी,
कर~कर के तैयारी सारी,
वापस ना जाएं कुछ ये,
आए विचार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
करता पूरी सबकी कामना,
खाली कोई ना जाता,
हर दिल धीरज पाता,
एक बार जो आता तेरा,
दीवाना बन जाता,
जोड़ के तुमसे नाता,
जो ना आ पाते बाबा,
रहते मन मार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
भूखे हैं हम सांवरे,
तेरे ही प्यार के,
अपना लो हमको बाबा,
थोड़ा निहार के।।
भूखे है श्याम तेरे नाम के | Bhookhe Hain Shyam Tere Naam Ke | Khatu Shyam Bhajan | Pinky Mishra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
