करुणा की ऐसी नज़र श्याम कर दे भजन
करुणा की ऐसी नज़र श्याम कर दे भजन
करुणा की ऐसी,
नज़र श्याम कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे,
बंजर है धरती,
तू फुहार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
है स्वार्थ के नाते,
सभी मैंने जाना,
है अपनों ने छीना,
मेरा आशियाना,
सुन कर प्रभु आया शरण,
संकट तू हर, ओ संकटहरण,
पतझड़ से जीवन में,
बहार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
तेरे दर का बाबा,
अजब है नज़ारा,
तू दीनों का साथी,
हारों का सहारा,
थक हार कर,
आया हूं दर,
माँ वाला प्यार,
मुझसे भी कर,
गोदी में ले ले,
तू दुलार कर,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
रही मेरी रैना,
अमावस सी काली,
आषाढ़ से दिन,
सूखी हर डाली,
कब तक सहूं,
मैं विनती करूं,
‘विपिन’ के वृक्षों को,
फलदार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
करुणा की ऐसी,
नज़र श्याम कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे,
बंजर है धरती,
तू फुहार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
नज़र श्याम कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे,
बंजर है धरती,
तू फुहार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
है स्वार्थ के नाते,
सभी मैंने जाना,
है अपनों ने छीना,
मेरा आशियाना,
सुन कर प्रभु आया शरण,
संकट तू हर, ओ संकटहरण,
पतझड़ से जीवन में,
बहार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
तेरे दर का बाबा,
अजब है नज़ारा,
तू दीनों का साथी,
हारों का सहारा,
थक हार कर,
आया हूं दर,
माँ वाला प्यार,
मुझसे भी कर,
गोदी में ले ले,
तू दुलार कर,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
रही मेरी रैना,
अमावस सी काली,
आषाढ़ से दिन,
सूखी हर डाली,
कब तक सहूं,
मैं विनती करूं,
‘विपिन’ के वृक्षों को,
फलदार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
करुणा की ऐसी,
नज़र श्याम कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे,
बंजर है धरती,
तू फुहार कर दे,
खाली है दामन,
हे दातार भर दे।।
Karuna Ki Nazar || Vipin Taneja || करूणा की नजर || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
