मेरे श्यामा की याद मुझे आने लगी भजन
मेरे श्यामा की याद मुझे आने लगी भजन
मेरे श्यामा की याद मुझे आने लगी,
घर बैठे ही मुझको सताने लगी...
बन-ठन के मैं घर से निकली,
लाल हरी मैंने चूड़ियाँ पहनी
और मोतियाँ माँग भरी।
मेरे श्यामा की याद...
रास्ते में मिल गए कृष्ण मुरारी,
ललितादिक सखियाँ सभी प्यारी,
सबसे मिल पाई मैंने खुशी।
मेरे श्यामा की याद...
सिर पे मोर मुकुट, कानों में कुंडल,
छवि है उनकी अद्भुत सुंदर।
मैं तो उनका ही मुखड़ा निहारने लगी,
मेरे श्यामा की याद...
काहे को संग प्रीत लगाई,
राह देखते-देखते मैं तो हारी।
काहे की तोसे लगी प्रीत,
मेरे श्यामा की याद...
सपने में छवि कान्हा की आई,
सोते-सोते संतोष मुस्काई।
खुशियाँ मैंने बेशुमार पाई,
मेरे श्यामा की याद...
घर बैठे ही मुझको सताने लगी...
बन-ठन के मैं घर से निकली,
लाल हरी मैंने चूड़ियाँ पहनी
और मोतियाँ माँग भरी।
मेरे श्यामा की याद...
रास्ते में मिल गए कृष्ण मुरारी,
ललितादिक सखियाँ सभी प्यारी,
सबसे मिल पाई मैंने खुशी।
मेरे श्यामा की याद...
सिर पे मोर मुकुट, कानों में कुंडल,
छवि है उनकी अद्भुत सुंदर।
मैं तो उनका ही मुखड़ा निहारने लगी,
मेरे श्यामा की याद...
काहे को संग प्रीत लगाई,
राह देखते-देखते मैं तो हारी।
काहे की तोसे लगी प्रीत,
मेरे श्यामा की याद...
सपने में छवि कान्हा की आई,
सोते-सोते संतोष मुस्काई।
खुशियाँ मैंने बेशुमार पाई,
मेरे श्यामा की याद...
Shyam ki Yaad - श्याम की याद
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
