मुझे अब कोई भी फिक्र नहीं

मुझे अब कोई भी फिक्र नहीं

मुझे अब कोई भी फिक्र नहीं,
मेरा सांवरा मेरे साथ है।
मैं शरण श्याम की आ गया,
मेरे सिर पे श्याम का हाथ है।।

ग़म दूर सारे हो गए, 
मुश्किल की घड़ियाँ गुजर गईं,
जब से दया हुई श्याम की, 
खुशियों की कलियाँ बिखर गईं,
अंधियारी रातें ढल चुकीं, 
पूनम की अब हर रात है।
मुझे अब कोई भी फिक्र नहीं,
मेरा सांवरा मेरे साथ है।।

मैंने भोली जीवन नैया, 
जी के चरणों में इनकी सौंप कर,
जिस हाल में रखें ये मुझे, 
जाऊँगा ना दर छोड़ कर,
मैं दीन हूँ तेरा संवारे, तू मेरा दीना नाथ है।
मुझे अब कोई भी फिक्र नहीं,
मेरा सांवरा मेरे साथ है।।

मेरे श्याम की कृपा से ही, 
इस दुनिया में पहचान है,
अपनों की बात छोड़िए, 
गैरों में भी सम्मान है,
बिन श्याम के दुनिया में कुछ, 
मेरी नहीं औक़ात है।
मुझे अब कोई भी फिक्र नहीं,
मेरा सांवरा मेरे साथ है।।


इस भजन की पहली लाइन ने इसे सुपरहिट बना दिया || Latest Krishna Bhajan 2021|| Krishna Bhajan || Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

➤ Beautiful Song Lord Krishna. Top - Krishna bhajan.
➤ Song : Sanwra Mere Saath Hai
➤ Singer : Master Dipanshu
➤ Lyrics : Anil Sharma

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post