राधा रानी को भयो अवतार कृष्णा भजन
राधा रानी को भयो अवतार कृष्णा भजन
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही,
ऐ जी हाँ, बधाई बाज रही,
ऐ री हाँ, बधाई बाज रही,
चलो रे चलो रे, भानु के द्वार,
बधाई बाज रही।
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
बरसाने में बजत बधाई,
प्रकटी श्री श्यामा सुखदाई... (दोहराएँ)
आई रसिकन की प्राणाधार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
लूट रहे हीरे मोती माला,
आज मिलेंगे शाल-दुशाला... (दोहराएँ)
सखी गाई रही मंगलाचार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
जुग जुग जियो राधा प्यारी,
जय जय भानुकुल उजियारी... (दोहराएँ)
छाई ब्रज में खुशी अपार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
चित्र विचित्र जब सुनी रे खबरिया,
आये पकड़ पागल की उंगलियां... (दोहराएँ)
राधा रानी पे जाये बलिहार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
ऐ जी हाँ, बधाई बाज रही,
ऐ री हाँ, बधाई बाज रही,
चलो रे चलो रे, भानु के द्वार,
बधाई बाज रही।
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
बधाई बाज रही,
ऐ जी हाँ, बधाई बाज रही,
ऐ री हाँ, बधाई बाज रही,
चलो रे चलो रे, भानु के द्वार,
बधाई बाज रही।
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
बरसाने में बजत बधाई,
प्रकटी श्री श्यामा सुखदाई... (दोहराएँ)
आई रसिकन की प्राणाधार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
लूट रहे हीरे मोती माला,
आज मिलेंगे शाल-दुशाला... (दोहराएँ)
सखी गाई रही मंगलाचार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
जुग जुग जियो राधा प्यारी,
जय जय भानुकुल उजियारी... (दोहराएँ)
छाई ब्रज में खुशी अपार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
चित्र विचित्र जब सुनी रे खबरिया,
आये पकड़ पागल की उंगलियां... (दोहराएँ)
राधा रानी पे जाये बलिहार,
बधाई बाज रही,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
ऐ जी हाँ, बधाई बाज रही,
ऐ री हाँ, बधाई बाज रही,
चलो रे चलो रे, भानु के द्वार,
बधाई बाज रही।
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही।
राधा रानी को भयो अवतार - राधा जन्मोत्सव स्पेशल भजन - Chitra Vichitra Ji - Radha Rani Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
