श्याम तुमसे ही चले जीवन का काफिला

श्याम तुमसे ही चले जीवन का काफिला

श्याम तुमसे ही चले,
जीवन का काफिला,
जो मिला मुझे,
जहां में तुमसे ही मिला,
तुमने मुझे सब कुछ दिया,
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया।।

याद है बातें पुरानी,
रूठी थी ये ज़िंदगानी,
भटक के दर तेरे आया,
तुमने कदर मेरी जानी,
पत्थर को भी,
हीरा किया,
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया।।

प्यासे को जैसे पानी,
मरते को जैसे ज़िंदगानी,
कोरे कोरे कागज़ को मिल,
जाए जैसे कहानी,
वैसे मुझे तू मिल गया,
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया।।

श्याम तुमसे ही चले,
जीवन का काफिला,
जो मिला मुझे,
जहां में तुमसे ही मिला,
तुमने मुझे सब कुछ दिया,
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया।।


तेरा शुक्रिया ~ Tera Shukriya | Shyam Bhajan | Pramod Tripathi , Nitesh Golu | Shankar Ehsan Loy

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post