मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहना है
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहना है
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है।
बड़ा कोमल, बड़ा ही रसीला है,
नित नवीं-नवीं करदा है लीला है,
बड़ा चंचल, बड़ा चतुर नंद छोना है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है।
मां यशोदा दही रिड़की जावे,
पेड़े माखन दे गोपाल खावे,
बड़ा हंसमुख, बड़ा मनमोहणा है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है।
लड्डू वरगा है गोल मटोल है,
मुखों बोलदा बड़े मीठे-मीठे बोल है,
नंद भवन रूप खिलौना है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है।
रूप इसदा मधुप बड़ा आला है,
नीलमणी एह जग तो निराला है,
बड़ा सुंदर शाम सलोना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है।
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है।
बड़ा कोमल, बड़ा ही रसीला है,
नित नवीं-नवीं करदा है लीला है,
बड़ा चंचल, बड़ा चतुर नंद छोना है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है।
मां यशोदा दही रिड़की जावे,
पेड़े माखन दे गोपाल खावे,
बड़ा हंसमुख, बड़ा मनमोहणा है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है।
लड्डू वरगा है गोल मटोल है,
मुखों बोलदा बड़े मीठे-मीठे बोल है,
नंद भवन रूप खिलौना है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है।
रूप इसदा मधुप बड़ा आला है,
नीलमणी एह जग तो निराला है,
बड़ा सुंदर शाम सलोना है,
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहणा है,
ऐदे वरगा ना होर कोई होना है।
मेरा लड्डू गोपाल बड़ा सोहना ऐ जय श्री कृष्णा इस भजन को जरूर सुने
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
