मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा

मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा

मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा,
मन में विश्वास न होगा मैं कैसे नमन करूँगा।

मन में मेरे ये है उलझन,
मुझ पापी को क्या होंगे दर्शन,
साईं बाबा से मिलने की मैं कैसे लगन करूँगा,
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा,
साईं श्रद्धा दो, साईं सबुरी दो।

जीबिया साईं रटेगी कैसे, लख चौरासी कटेगी कैसे,
मन को वश में करने का मैं कैसे यतन करूँगा,
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा।

नागर ने जो देखा दर्पण, व्यर्थ गवाया मैंने जीवन,
मैं अपने अभिमान को तेरे दर पे नमन करूँगा,
मन डगमग डोले मैं कैसे भजन करूँगा।


सुबह सुबह इस भजन को सुन लेना आपका मन गलत काम से हट जाएगा #JMD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Album Name: Sai Sandesa
Song Name: Man Dagmag Dagmag Dole
Singer Name: Brij Mohan Naagar
 
जब मनुष्य का चित्त अस्थिर और संशय से भरा होता है, तब आध्यात्मिक साधना कठिन प्रतीत होती है। आत्मविश्वास और आस्था के अभाव में न तो सच्चा समर्पण संभव है, न ही ईश्वर-प्राप्ति की लगन प्रबल हो पाती है। मन के भीतर उठती उलझनें, अपराधबोध और स्वयं के दोषों का बोध साधक को बार-बार विचलित करते हैं। ऐसे समय में, सबसे आवश्यक है कि मनुष्य अपने भीतर के अहंकार, भय और संकोच को त्यागकर, विनम्रता और सच्ची श्रद्धा के साथ ईश्वर से मार्गदर्शन और शक्ति की प्रार्थना करे। जब मन में सच्चा समर्पण और विश्वास जाग्रत होता है, तभी साधना का मार्ग प्रशस्त होता है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post