प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ भजन

प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ भजन

सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
होहोहो सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

मेरी माँ झुंझनवाली,
आता जो दर पे सवाली,
झोली भर देती खाली,
मेरी माँ,
देखो माल खजाना लुटाने,
बिगड़ी बच्चों की बनाने,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

ओढ़े माँ लाल चुनरिया,
पांवों में बजे पायलिया,
लागे ना इसे नजरिया,
ओ भक्तों,
माँ ने सुंदर रूप सजाया,
देख के मन सबका हर्षाया,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

आओ सब घूमर घालो,
भजनों से माँ को रिझालो,
प्रेम से जोत जगा लो,
ओ भक्तों,
कृपा माँ की तुम भी पा लो,
रूबी रिधम शीश झुका लो,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
होहोहो सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।


2021 भादी मावस के अवसर पर - दादी का लाड़ लड़ाओ | Dadi Ka Laad Ladao | Kanchi Bhargaw

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post