कर दो कृपा छठ माँ छठ पूजा भजन
कर दो कृपा छठ माँ छठ पूजा भजन
कर दो कृपा छठ मां,
ओ मैया,
कर दो कृपा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
सोच के बिताऊं मैं,
सारी-सारी रतियां,
तेरे दरश को,
तरसे हैं अंखियां,
दरश दिखा छठ मां,
मुझे भी,
दरश दिखा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
साथी सहेली को,
घर में बुलाऊं,
थाल सजाऊं,
तुझे भोग लगाऊं,
तू भी तो आ छठ मां,
हमारे घर,
तू भी तो आ छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
सांझ विहाने,
तेरे घाट जाऊं,
दीननाथ को जाके,
अर्घ चढ़ाऊं,
मुझे भी बुला छठ मां,
एक बार,
मुझे भी बुला छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
सच्चे हृदय से,
तुझको मनाऊं,
अमर सुहागन,
मैं वर चाहूं,
सुन ले ज़रा छठ मां,
कहे ये शिवम,
सुन ले ज़रा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
कर दो कृपा छठ मां,
ओ मैया,
कर दो कृपा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
ओ मैया,
कर दो कृपा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
सोच के बिताऊं मैं,
सारी-सारी रतियां,
तेरे दरश को,
तरसे हैं अंखियां,
दरश दिखा छठ मां,
मुझे भी,
दरश दिखा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
साथी सहेली को,
घर में बुलाऊं,
थाल सजाऊं,
तुझे भोग लगाऊं,
तू भी तो आ छठ मां,
हमारे घर,
तू भी तो आ छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
सांझ विहाने,
तेरे घाट जाऊं,
दीननाथ को जाके,
अर्घ चढ़ाऊं,
मुझे भी बुला छठ मां,
एक बार,
मुझे भी बुला छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
सच्चे हृदय से,
तुझको मनाऊं,
अमर सुहागन,
मैं वर चाहूं,
सुन ले ज़रा छठ मां,
कहे ये शिवम,
सुन ले ज़रा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
कर दो कृपा छठ मां,
ओ मैया,
कर दो कृपा छठ मां,
करूं मैं तेरा व्रत हर साल,
तुझे पूजूं सदा छठ मां।।
करदो कृपा छठ माँ|| LATEST HINDI CHAAT BHAJAN BY ANNUSHREE SHARMA||SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
