छोड़ के खाटू नगरी को मेरे घर आ जाओ श्याम

छोड़ के खाटू नगरी को मेरे घर आ जाओ श्याम

छोड़ के खाटू नगरी को, मेरे घर आ जाओ श्याम,
मैं निर्धन बालक हूं तेरा, तुम मेरे घनश्याम।।

तिनका-तिनका जोड़ सवारे, मैंने इसे बनाया,
प्रेम, साधना और भक्ति से, इसको खूब सजाया,
बड़े चाव से है सांवरिया, तुमको आज बुलाया,
दुनिया की परवाह नहीं, बस मुझको तुमसे काम,
मैं निर्धन बालक हूं तेरा, तुम मेरे घनश्याम।।

रुखा-सूखा श्याम दिया जो, उसका भोग लगाओ,
सूखा साग विधुर घर खाओ, मेरे घर भी आओ,
धन्ना जाट को मेरे श्याम, बिन बीज खेत उपजाओ,
कर्मा बाई खींचड़ लाई, जग में उसका नाम,
मैं निर्धन बालक हूं तेरा, तुम मेरे घनश्याम।।

आंखों में मेरी सूखे आंसू, बात निहारूं तेरी,
याद में तेरी तड़प रहा हूं, हो न जाए देरी,
आगे श्याम खड़ा हो बेशक, काय हो जाए डेरी,
बस तेरे चक्र में बाबा, माहि है बदनाम,
मैं निर्धन बालक हूं तेरा, तुम मेरे घनश्याम।।


छोड़ के खाटू नगरी को मेरे घर आ जाओ श्याम | Mere Ghar Aa Jao Shyam | Kajal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song: Mere Ghar Aa Jao Shyam 
Singer: Kajal (8920955484)
Music: Mak-Mani (Sonic Muzik Studio) 8178903921
Lyricist: Mahesh Mahi (7011106413)
Video: Shammi Sharma
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan )
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post