है बड़ी सरल शिरडी की डगर
है बड़ी सरल शिरडी की डगर
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं,
दूरी तब तक ही दूरी है, जब तक उनको मंज़ूर नहीं।।
तू लगन लगा ले बस दिल से, साईं का बुलावा आएगा,
कब कैसे शिर्डी पहुँच गया, तू खुद भी जान न पाएगा,
साईं की कृपा न हो तुझ पर, उस दर का रहा न दस्तूर नहीं,
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं।।
हो अविनाशी, अंतर्यामी, हर दिल की धड़कन सुनते हैं,
चुन-चुन कर दुखड़ा दामन से, साईं खुशियाँ ही भरते हैं,
पर तभी निहारे जाते बाबा, जब तक श्रद्धा भरपूर नहीं,
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं।।
शिगनापुर में शनि देव रमते, शिर्डी की सजग रखवाली में,
बिन दरवाज़ों के घर सारे, ईमान यहाँ नर-नारी में,
जिस-जिस ने भी दर्शन किया, सैलाब वो कभी रहा मजबूर नहीं,
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं।।
दूरी तब तक ही दूरी है, जब तक उनको मंज़ूर नहीं।।
तू लगन लगा ले बस दिल से, साईं का बुलावा आएगा,
कब कैसे शिर्डी पहुँच गया, तू खुद भी जान न पाएगा,
साईं की कृपा न हो तुझ पर, उस दर का रहा न दस्तूर नहीं,
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं।।
हो अविनाशी, अंतर्यामी, हर दिल की धड़कन सुनते हैं,
चुन-चुन कर दुखड़ा दामन से, साईं खुशियाँ ही भरते हैं,
पर तभी निहारे जाते बाबा, जब तक श्रद्धा भरपूर नहीं,
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं।।
शिगनापुर में शनि देव रमते, शिर्डी की सजग रखवाली में,
बिन दरवाज़ों के घर सारे, ईमान यहाँ नर-नारी में,
जिस-जिस ने भी दर्शन किया, सैलाब वो कभी रहा मजबूर नहीं,
है बड़ी सरल शिर्डी की डगर, चल पड़ो तो शिर्डी दूर नहीं।।
HAI BADI SARAL SHIRDI KI DAGAR, Sai Bhajan,K.N. SINGH PORTEY,HD Video,Badi Unchi Hai Shirdi Ki Shaan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sai Bhajan: Hai Badi Saral Shirdi Ki Dagar
Singer: K.N. Singh Portey
Album: Badi Unchi Hai Shirdi Ki Shaan
Music Director: Parshram Patel
Lyricist: Vinod Shalabh
Video Director: Rashmi Portey
Singer: K.N. Singh Portey
Album: Badi Unchi Hai Shirdi Ki Shaan
Music Director: Parshram Patel
Lyricist: Vinod Shalabh
Video Director: Rashmi Portey
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
