कलाई थाम कर रखना मुसीबत सिर पे भारी है
कलाई थाम कर रखना मुसीबत सिर पे भारी है
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है,
बचाना हर मुसीबत से,
तुम्हारी जिम्मेदारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
भरोसा है बहुत तुम पर,
भरोसा टूट ना जाए,
जो निकले आंख से आंसू,
तो बदनामी तुम्हारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
ना पलभर के लिए हटना,
हमारे साथ ही रहना,
धड़कता दिल मेरा धक धक,
बहुत ही बेक़रारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
हवाले कर दी है कश्ती,
चलाओ जैसे तुम चाहो,
सौंप दी डोर हाथों में,
ज़िंदगी की हमारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
किनारे तक चलो लेकर,
अगर पतवार ले ली है,
‘बेधड़क’ नाव तूफां में,
भरोसे से उतारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है,
बचाना हर मुसीबत से,
तुम्हारी जिम्मेदारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
मुसीबत सिर पे भारी है,
बचाना हर मुसीबत से,
तुम्हारी जिम्मेदारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
भरोसा है बहुत तुम पर,
भरोसा टूट ना जाए,
जो निकले आंख से आंसू,
तो बदनामी तुम्हारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
ना पलभर के लिए हटना,
हमारे साथ ही रहना,
धड़कता दिल मेरा धक धक,
बहुत ही बेक़रारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
हवाले कर दी है कश्ती,
चलाओ जैसे तुम चाहो,
सौंप दी डोर हाथों में,
ज़िंदगी की हमारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
किनारे तक चलो लेकर,
अगर पतवार ले ली है,
‘बेधड़क’ नाव तूफां में,
भरोसे से उतारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है,
बचाना हर मुसीबत से,
तुम्हारी जिम्मेदारी है,
कलाई थाम कर रखना,
मुसीबत सिर पे भारी है।।
Kalayi Tham Kar Rakhna || Sushil Gupta || कलाई थाम कर रखना || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
